पूर्वी चंपारण। जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में देर रात राहजनी कर दो युवकों को जख्मी कर मोबाईल फोन लूटने के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से राहगीरों से छीने गये मोबाईल व घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से रंगा कपड़ा बरामद किया गया है।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि घिवाढार से कमाल पिपरा जाने वाली सड़क पर देर रात कमल पिपरा गांव के दो युवक मनजीत कुमार एवं राजकुमार को आठ अपराधियों ने घेर लिया।जिसे अपराधियों ने मोबाइल छीनने के दौरान चाकू मारकर जख्मी कर दिया है।उक्त सूचना के आलोक में मेरे नेतृत्व में पहाड़पुर एसएचओ अंबेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलो की टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए घेराबंदी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गये बदमाशो में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी रवि तिवारी, मदन कुमार, रंजन राम के अलावा दो किशोर शामिल हैं।इस मामले में पहाड़पुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
