Home / National / सुकुमा में विस्फोटक सामग्रियों सहित दो नक्सली सहयोगी गिरफ्तार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सुकुमा में विस्फोटक सामग्रियों सहित दो नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत से दो नक्सली सहयोगियों को विस्फोटक सामाग्रियों का परिवहन करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली सहयोगी चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम दुलेड़ के निवासी है। कार्रवाई में जिला बल एवं 131, 226 वाहिनी सीआरपीएफ शामिल रही।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार जगह-जगह पर कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत हर आने जाने पर वाले लोगों पर नजर आ रही है ,जिसकी वजह से पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत कैम्प बुरकापाल से जिला बल एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दोरनापाल–जगरगुण्डा मुख्यमार्ग पर मोबाईल चेक पोस्ट ड्यूटी हेतु रवाना हुये थे।अभियान के दौरान कैम्प बुरकापाल के सामने मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी।

इसी दौरान दोरनापाल से चिंतलनार की ओर जा रही 01 पिकअप वाहन को रोका गया। जिसमें बैठे सवारियों के सामानों की चेकिंग करने हेतु वाहन से उतार रहे थे कि 02 व्यक्ति थैला पकड़े हुए वाहन से कूदकर भगने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मड़कम नरेश पिता मड़कम आयता, उम्र 30 वर्ष, निवासी दुलेड़ पटेलपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा व सुखराम यादव पिता लेखन यादव, उम्र 35 वर्ष निवासी दुलेड़ यादवपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा का होना बताया गया तथा पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के थैले की चेकिंग करने पर स्टील वॉल 04 पैकेट (800 नग ), मशीन स्कू 32 नंबर 02 पैकेट, ( 12 बॉक्स 1200 नग ), मशीन स्क्रू 25 नंबर 02 पैकेट (06 बॉक्स 1200 नग ). 04 यूएसबी स्मार्ट एडाप्टर चार्जर 01 नग, प्लास्टिक लेवलिंग पाईप 02 बंडल, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 03 नग, नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 04 नग, कोर्डेक्स वायर लगभग 10 मीटर, 09 जिलेटिन रॉड 04 नग मिला।

कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में नक्सली सहयोगी का कार्य करना तथा बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर विस्फोटक सामग्रियों का परिवहन करना बताया गया। दोनों आरोपितों के विरूद्ध थाना चिंतागुफा में अपराध कमांक 11/ 2023 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Share this news

About admin

Check Also

भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *