Home / National / राहुल गांधी के मोहब्बत के संदेश को घर घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता: सतीश
rahul gandhi

राहुल गांधी के मोहब्बत के संदेश को घर घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता: सतीश

जम्मू। बीते दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर की कार्यकारी कमेटी का गठन हुआ जिसमें जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया, शुक्रवार सुबह से ही सतीश शर्मा के आवास पर उनको मुबारकबाद देने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं का तांता लग रहा,कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर ओर मिठाई खिला कर उनको बधाई दी।

सतीश शर्मा ने कहा की उन्होंने कांग्रेस में एक कार्यकर्ता से अपने जीवन की शुरुआत की थी ओर उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उन्होंने कहा कि वार्ड प्रेसिडेंट से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करके वह कई पदों पर रहे इसके बाद 2005 में वह पार्षद का चुनाव जीते और जम्मू नगर निगम की हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के चेयरमैन बने इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई सचिव पद पर भी उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम किया।

उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा और वफादारी देखकर हाई कमान ने उन्हें महासचिव के पद से नवाजा है और वह अब कांग्रेस की नीतियों को जम्मू कश्मीर के हर घर तक पहुंचाएंगे, सतीश ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सांसद व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, जम्मू कश्मीर की प्रभारी रजनी पाटिल जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकास रसूल वानी और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला की अध्यक्षता में कांग्रेस को प्रदेश में मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी और वफादारी जारी रखें और पार्टी इसका इनाम एक दिन जरूर देती है,उन्होंने कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के मोहब्बत के संदेश को हर घर पहुंचने का आह्वान किया और कहा कि जिस तरह से आने वाले पांच राज्यों में कांग्रेस सभी राज्य जीतकर आ रही है ओर जब भी जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे तो कांग्रेस जम्मू कश्मीर में भी सरकार बनाएगी और केंद्र में 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर बलदेव सिंह वजीर, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमनप्रीत सिंह ,वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा, अर्जुन कुमार, ज्योति देवी, नागरमल सत वर्मा, दिनेश शर्मा ,बंसीलाल समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share this news

About admin

Check Also

नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली। पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *