-
एक सप्ताह तक कड़ाई होगा पालन
नई दिल्ली। देश में लाकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। देश के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक कड़ाई होगा पालन। इसका अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लाकडाउन को बढ़ाया जाए।
कई राज्य तो पहले से ही लाकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। कल नया गाइड लाइन जारी होंगे।
उन्होंने कहा कि सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा।