Home / National / भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश

भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश

खोरीबाड़ी। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन की डांगुजोत कंपनी के अन्तर्गत भातगांव बीओपी में सोमवार को किशनगंज जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष ने एसएसबी अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेट सुभाष नेगी, 19वीं बटालियन के मितुल कुमार, 41वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय, किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शहबाज अहमद नियाजी, ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान, अंचल अधिकारी उदय कृष्ण यादव, ठाकुरगंज इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, गलगलिया थाना इंचार्ज तरुण कुमार तरुणेश के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे। बैठक में किशनगंज जिला पदाधिकारी ने लॉकडाउन के मद्देनजर सीमा पर कड़ी निगरानी करने को कहा। बाहरी व्यक्ति को देखे जाने पर इसकी सूचना मेडिकल टीम को देने को कहा।

जिला पदाधिकारी ने कुछ मुख्य स्थानों बैंक, राशन दुकानों में एसएसबी जवान को तैनात कर सोशल डिस्टेंस पालन के मद्देनजर सहयोग करने को कहा। दौरे के क्रम में किशनगंज जिला पदाधिकारी ने ठाकुरगंज बीडीओ तथा गलगलिया थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Share this news

About desk

Check Also

एनएचएआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में जबर्दस्त प्रगति हासिल की

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *