Home / National / आसाराम बापू के समर्थकों के कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय

आसाराम बापू के समर्थकों के कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय

भोपाल। इंदौर एक से भाजपा प्रत्याशी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा रेप के दोषी आसाराम के समर्थकों के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दूसरे दलों के निशाने पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भाजपा और कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा क्या, पूरा देश जानता है कि आसाराम रेप का दोषी है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, उसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी सिर्फ वोटों की लालच में उसका महिमा मंडन कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है।

रानी अग्रवाल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आसाराम का महिमामंडन करना आपत्तिजनक है और ये कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के चरित्र को बताता है। उन्होंने कहा कि ये न केवल रेप पीड़िताओं बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है। रानी अग्रवाल ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने समूची महिला जाति का अपमान किया है। कैलाश विजयवर्गीय के इस कृत्य से मध्य प्रदेश में महिलाओं में नाराजगी है। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कैलाश विजयवर्गीय को महिलाएं अपमान का जवाब जरूर देंगी।

Share this news

About admin

Check Also

ममता बनर्जी

एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर भड़की ममता, भाजपा ने बयान को हिंसा भड़काने वाला बताया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरु होने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *