नक्सलबाड़ी। कोरोना महामारी से संकट की घड़ी में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। क्षेत्रों में विधि – व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ लाकडाउन का पालन करने, गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरण और अब रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान करना आदि। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी हो गई है। मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा पुलिस कर्मियों से रक्त देने का आह्वान किया गया है। इसको लेकर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की और से प्रखंड सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में थाना पुलिस तथा सिविक वॉलेंटियर्स ने रक्तदान किए। जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी थाना के ओसी सुजीत दास ने बताया कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा पुलिस से रक्तदान करने का अपील की गयी है। इसके मद्देनजर नक्सलबाड़ी थाना की और प्रखंड सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस व सिविक वॉलेंटियर्स रक्तदान किया। ओसी सुजीत दास ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं कई स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रशंसा की। लोगों ने बताया कि संकट की घड़ी में लाकडाउन पालन को लेकर निरंतर गश्ती व गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरण करने के साथ रक्त की कमी को लेकर रक्तदान करना सराहनीय कार्य है।
खोरीबाड़ी प्रखंड में भोजन वितरण
खोरीबाड़ी प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र भातगांव पंचायत के युवा जन कल्याण समिति गलगलिया की सौजन्य भोजन बनाकर पंचायत के विभिन्न गरीब एवं असहाय लोगों को खिलाना युवाओं द्वारा एक अच्छी पहल है। एसएसबी 41वीं बटालियन के डांगुजोत कैम्प के जवानों ने इन युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी गरीब असहाय के बीच खाना का वितरण किया। विशेष जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि लाकडाउन के मद्देनजर पिछले कई दिनों से समिति द्वारा पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब असहाय लोगों को प्रतिदिन एक वक्त का खाना मुहैया किया जा रहा है। मद्देनजर सहायता करने के उद्देश्य से एसएसबी 41वीं बटालियन के डांगुजोत केम्प के द्वारा एक वक्त का खाना के लिए पूर्ण आर्थिक सहयोग किया गया। खाना बनकर तैयार हो गया, तो कमेटी के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। उनके बाद ही प्रशासन की ओर से सभी व्यक्तियों का खाना पहुंचाया गया। संकट की घड़ी में एसएसबी के द्वारा की गई सहायता को ग्रामीणों ने प्रशंसा किया। इस अवसर पर एसएसबी बीओपी ताराबाड़ी के इंचार्ज, जवान के साथ साथ कमेटी के संयोजक कृष्णा सहनी, उप संयोजक इरशाद आलम, अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष फारूक आलम, सचिव दिलशाद रहमान, उपसचिव सरवर आलम, कोषाध्यक्ष शकील अख्तर, उप कोषाध्यक्ष नरेश कुमार यादव, सदस्यों में सोनू सिंह, शमीम अख्तर, शिव कुमार साहनी, टार्जन सहनी, मुन्ना सहनी, कन्हैया सहनी, मोहम्मद तबरेज, पवन चौपाल, सगीर अंसारी, का सराहनीय योगदान रहा।