नई दिल्ली, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन 18-19 अक्टूबर को ओमान की अपनी तीसरी आधिकारिक यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान वे ओमानी नेतृत्व और गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ उच्च स्तरीय बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार आगामी यात्रा भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने और बहुमुखी संबंधों को अधिक प्रगाढ़ करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
अपनी यात्रा के दौरान विदेश राज्य मंत्री विभिन्न भारतीय सामुदायिक संगठनों और ओमान में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। इसमें पेशेवर, ब्लू कॉलर प्रोफेश्नल, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली छात्र शामिल हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
