चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मंगलवार सुबह जीरा में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। घर पर पुलिस की दबिश के समय कुलबीर सो रहे थे। जीरा को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले जीरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह मंगलवार को खुद गिरफ्तारी देंगे। उनके खिलाफ चार दिन पहले फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला जीरा के बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि 11 और 12 अक्टूबर को कुलबीर सिंह जीरा ने उनके दफ्तर के सामने धरना दिया। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ उनके कमरे में जबरन घुस गए। सरकारी काम में दखलअंदाजी के अलावा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
