पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित सुजाबलपुर में बस-ऑटो की टक्कर में चार लोग की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मदद करने पहुंची पुलिस टीम को एम्बुलेंस नहीं मिली।
स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने बाइक के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा। मृतकों में 16 वर्षीय मो. आशिक अली, 35 वर्षीय ऑटो चालक मो. मंसूर, 14 वर्षीय मो. सद्दाब और 14 वर्षीय मो. साबीर हैं। घायलों में सकरा नगर पंचायत वार्ड 9 ग्राम सुजाबलपुर के 14 वर्षीय मो. आदिल, छह वर्षीय मो. हसरत और 12 वर्षीय मो. सहजादा हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
