डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनपुर सीमा के पास रविवार काे ट्रक और क्रूजर की भिड़न्त हो गयी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ जने गम्भीर घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा रविवार दाेपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ। एक क्रूजर गाड़ी डूंगरपुर के सागवाड़ा से सवारियां लेकर अहमदाबाद जा रही थी, इसी दाैरान रतनपुर चौकी के सामने हादसा हाे गया।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हाेने के बाद ढलान से उतरते समय ट्रक चालक स्पीड काे नियंत्रित नहीं कर पाया तथा सीधे क्रूजर काे टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ते हुए घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया जिसके बाद क्रुजर गाड़ी पलट गई। हादसे में मृतक एवं घायल लोग गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करने जा रहे थे। हादसे में छह लाेगाें की माैके पर माैत हाे गई थी, वहीं एक ने गुजरात के शामलाजी अस्पताल में इलाज के दाैरान दम ताेड़ दिया। शवों और घायलों को एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलाें काे गुजरात के शामलाजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, एसपी कुंदन कवारिया, बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल, बिछीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी मोकम सिंह, बिछीवाड़ा तहसीलदार नेहा जैन, गिरदावर, पटवारी सहित पुलिस के अधिकारी एवं जाब्ता माैके पर पहुंचे।
सड़क हादसे में क्रूजर चालक सज्जनपुरा वरदा निवासी धनपाल (24) पुत्र गटूलाल डोडियार, लांबा पारड़ा निवासी हेमंत पुत्र नाथू मोलात, हिराता निवासी राकेश पुत्र शंकरलाल रोत, महुड़ी निवासी मुकेश (32) पुत्र मोहन रोत की मृत्यु हाे चुकी है वहीं एक 14 वर्षीय लड़की सहित तीन लोगों के शवों की शिनाख्त नहीं हाे सकी है। पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। हादसे में बांसीया निवासी आशा (22) पुत्री जीवा कोटेड, चुंडावाड़ा निवासी पंकज पुत्र खेमा परमार, हिराता निवासी राहुल (20) पुत्र काना कटारा, महुडी निवासी जीवा पुत्र जसू भील, हिराता निवासी राजू पुत्र धुला, हिराता निवासी शंकर (40) पुत्र लालजी, सागवाड़ा निवासी सुभाष पुत्र भरत कटारा, गड़ामोरिया निवासी सुमित्रा (20) पुत्री अनिल बरंडा गम्भीर घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं खडगदा निवासी ईश्वर पुत्र शंकर राेत काे मामूली चाेंटे आई है जिसको प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर लेकर रवाना हो गए।
रतनपुर बॉर्डर से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर के श्रीहरिदेव जोशी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यकता पड़ने पर एक्सरे, सीटी-स्कैन सहित आवश्यक सभी जांचें करवाने और इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने घायलों से आत्मीयता पूर्वक बात करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछा। क्रूजर में सवार एक घायल ने बताया कि वो अहमदाबाद में पीजी में काम करती है, तो एक घायल ने बताया कि वो अहमदाबाद मजदूरी करता है। जिला कलेक्टर और एसपी ने सभी घायलों और परिजनों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। अस्पताल अधीक्षक महेंद्र डामोर को घायलों और परिजनों के भोजन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।