नई दिल्ली, रूसी सांसद प्योत्र टॉल्स्टॉय ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के लिए आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर पूरी दुनिया को सोचना चाहिए और कठोर रुख अपनाना चाहिए। इसके निवारण के लिए साझा प्रयास करना चाहिए।
टॉल्स्टॉय ने दिल्ली के यशोभूमि परिसर में जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी-20) से इतर मीडिया से बातचीत में कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है। इसलिए आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व के सभी देशों की संसद में चर्चा होनी चाहिए। यह करोड़ों लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।
उल्लेखनीय है कि पी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जी-20 के सदस्य देशों के पीठासीन अधिकारी और विशेष आमंत्रित देशों के पीठासीन अधिकारी दिल्ली आए हैं।
साभार -हिस