नई दिल्ली,अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि एजेंसी ने जुलाई में 2023-24 के लिए 6.1 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान लगाया था।
इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती और तेजी से बढ़ रही। देशों की अर्थव्यवस्था का विश्लेषण और ट्रैकिंग करने वाली संस्था आईएमएफ ने भी इस बात की आज तस्दीक कर दी है।
जफर इस्लाम ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि देश में आत्मनिर्भर बनाने की नीति और माइक्रो मैनेजमेंट की नीति के कारण आज भारत की जीडीपी तेजी से आगे बढ़ रही है। पूरी दुनिया की जीडीपी 3.8 के आसपास होती थी लेकिन अब आईएमएफ ने उसको घटाकर 2.9 के आसपास रहने का अनुमान जताया है। साफ है दुनिया के परिप्रेक्ष्य में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे अच्छी और तेज अर्थव्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्रों में खपत, माइक्रो मैनेजमेंट, उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ोतरी के कारण दुनिया भी इस बात को मानने लगी है कि देश का नेतृत्व बहुत मजबूत है।
साभार -हिस