श्रीनगर, आयकर विभाग ने सोमवार को कश्मीर में कई व्यावसायिक इकाइयों पर छापेमारी की। फिलहाल सोपोर शाह अनवर कॉलोनी हैदरपोरा के निवासी जमील ऐमन के स्वामित्व वाली लाल-मंडी श्रीनगर में आर्काे टेक्सटाइल (डीटीए) डावर टेक्सटाइल एजेंसी छापेमारी जारी है।
सुदीप डबास के नेतृत्व वाली एक अन्य टीम ने आदिल मगरे के स्वामित्व वाले कश्मीर ग्लास उद्योग और निसार अहमद के स्वामित्व वाले मॉडर्न स्टील पर भी छापा मारा है। दोनों फैक्ट्रियां फेज 3 सिडको खुनमोह में स्थित हैं। सोपोर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने आर्काे बिजनेस ग्रुप के जावीद अहमद ऐमान के आवास पर छापा मारा।
एक अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि की और कहा कि सुबह से तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि छापेमारी का संक्षिप्त विवरण छापेमारी समाप्त होने के बाद साझा किया जाएगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
