-
माकपा ने मांगा इस्तीफा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डेंगू से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कोलकाता नगर निगम की साफ सफाई और जल निकासी की समस्याओं को लेकर विपक्ष के आरोप झेल रहे कोलकाता नगर निगम के मेयर और ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हकीम ने शहर में डेंगू के प्रकोप के लिए 2011 के पहले की वाम मोर्चा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों के पाप का फल कोलकाता भोग रहा है।”
कॉलेज स्ट्रीट के वर्ण परिचय मार्केट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहां कि पहले की सरकारों ने ऐसी जगहें बनाई जहां ना तो जल निकाशी की व्यवस्था पर्याप्त है और ना ही सफाई की। इसलिए कोलकाता की आज जो भी हालत है उसके लिए पहले की सरकार दोषी है।
माकपा ने कहां इस्तीफा दो
उनके इस बयान पर माकपा ने पलटवार किया है। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि वास्तव कचरा अगर कोई है तो वह फिरहाद हकीम हैं। इस तरह का बयान देने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जो पिछले 12 सालों से सरकार में है वह पहले की सरकारों के नाम का रोना रो रहे हैं। जनता बेवकूफ नहीं है। सब कुछ समझती है।