-
लाकडाउन के नियमों का किया गया पालन
लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने आज लोगों की जिंदगी एक दायरे में बांध दी है. जीवन थम सा गया है. एक तरफ जहां हर रोज इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उस तबके के लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है, जिन्हें हर रोज कुआं खोद कर पानी पीना पड़ता है. ऐसे में लोग आगे तो आ रहे हैं, पर उनमें दिखावटीपन ज्यादा है, लेकिन ऐसे में दक्षिण दिनाजपुर जिला स्थित पतिराम धाम मंदिर जहां पूरे साल ही अशहाय लोगों की मदद करता है. आज भी इस विपदा की घड़ी में करीबन तीन सौ से भी ज्यादा लोगों को राशन सामग्री दी गई. इसमें 10 किलो चावल, आलू, सोयाबिन, बिस्किट, साबुन इत्यादि सामग्री दी गई. इन सभी लोगों ने एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए राशन लिया. लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए राशन दिया गया. मन्दिर के पुजारी हरिहरानंद गिरि ने बताया कि हम पूरे साल ही ऐसे कार्यक्रम करते रहते हैं, लेकिन अभी तो इनको बहुत जरूरत है. हमारी की हम आगे आए और इनकी मदद करें, ताकि रोज कमाने वाले लोग भूखे न रहे. हमसे जितने होगा हम आगे भी वितरण करेंगे.