Home / National / पश्चिम बंगाल में बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम

पश्चिम बंगाल में बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 47.01 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से अधिक है। इसकी वजह से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 28.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस है।

हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में भी लगातार बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह से ही जारी है। कोलकाता के बड़ाबाजार, सेंट्रल एवेन्यू, खिदिरपुर, दमदम, कांकुरगाछी इलाके घुटनो भर पानी में डूबे हुए हैं। इसको अलावा हावड़ा, हुगली, बैरकपुर समेत अन्य शिल्पांचल शहर भी जलमग्न हैं। इसकी वजह से जनजीवन बेहाल है। विभाग के अनुसार रविवार तक इसी तरह का मौसम रहेगा। इसकी वजह है कि समुद्र तल पर निम्न दाब बना हुआ है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।

https://indoasiantimes.com/index.php/news-23652/

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात …