Home / National / जी20 की ऐतिहासिक सफलता पर भाजपा संसदीय बोर्ड का प्रस्ताव पारित

जी20 की ऐतिहासिक सफलता पर भाजपा संसदीय बोर्ड का प्रस्ताव पारित

प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत में आयोजित जी 20 सम्मेलन ने आर्थिक, जियो पॉलिटिक्स, टेक्नोलॉजी जैसी कई अहम वैश्विक विषयों पर पूरी दुनिया को एक मंच पर लाने का काम किया।” हम एक व्यापक और दूरदर्शी जी-20 नई दिल्ली घोषणा पत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हैं। यह घोषणा पत्र हमारी दूरदर्शिता का प्रमाण है, जो हमारे वर्तमान और भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ का कार्य करेगी।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन के ऐतिहासिक सफल आयोजन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड ने उनका अभिनंदन करते हुए प्रस्ताव पारित किया। भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के पूरा होने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ” इस सम्मेलन में हुई व्यापक वैश्विक भागीदारी को देखकर हमें अत्यंत खुशी हुई। यह अद्वितीय है और अभूतपूर्व भी, जो भारत की क्षमताओं और दूरदर्शी दृष्टिकोण में विश्व के विश्वास की पुष्टि करता है। यह भारत की क्षमता और प्रधानमंत्री मोदी के प्रभावी नेतृत्व में दुनिया की मान्यता और विश्वास को भी दर्शाता है।”

प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत में आयोजित जी 20 सम्मेलन ने आर्थिक, जियो पॉलिटिक्स, टेक्नोलॉजी जैसी कई अहम वैश्विक विषयों पर पूरी दुनिया को एक मंच पर लाने का काम किया।” हम एक व्यापक और दूरदर्शी जी-20 नई दिल्ली घोषणा पत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हैं। यह घोषणा पत्र हमारी दूरदर्शिता का प्रमाण है, जो हमारे वर्तमान और भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ का कार्य करेगी।”

प्रस्ताव में जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि आने वाली पीढ़ियां जी-20 को एक ऐसे सम्मेलन के रूप में याद करेंगी, जिसमें अफ्रीकी संघ को पूर्ण सदस्यता दी गई। इसमें प्रधानमंत्री का यह दृष्टिकोण भी परिलक्षित हुआ है जिसमें वह ऐसे समूहों व मंचों पर ग्लोबल साउथ के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए मुखर रहे हैं।

वहीं, कैबिनेट भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

Share this news

About admin

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *