खोरीबाड़ी । कोरोना वायरस से निबटने के लिए खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के द्वारा नक्सलबाड़ी अग्निशमन की सहायता से पंचायत के विभिन्न इलाकों में दवाई का छिड़काव कर सेनिटाईज किया जा रहा है। रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत प्रधान भवतोष मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए लॉकडाउन चल रहा है।
इसके मद्देनजर शुक्रवार को नक्सलबाड़ी अग्निशमन के दमकल के सहायता से पंचायत अन्तर्गत चिन्हित विभिन्न स्थानों में सेनिटाईज किया गया। सेनिटाईजेशन रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत प्रसादुजोत क्वार्टरमोड़ से शुरू कर भारत नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी सहित विभिन्न स्थानों पर भी किया गया है। रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के प्रसादुजोत क्वार्टरमोड़ देव मेमोरियल स्कूल से प्रारंभ कर कमल प्रधान के घर तक किया गया। इसके बाद 46 नंबर राशन की दुकान एशियन हाईवे 2 रंगराथन आश्रम से भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी स्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रांगण का सेनिटाईजेशन किया गया। तत्पश्चात पानीटंकी कृष्णा होटल से न्यू बस स्टेंड, पीएलसी क्लब से एग्रीकल्चर कॉरेणटाइन, ट्रैफिक मोड, पीडब्ल्यूडी रोड तथा सब्जी मार्केट का सेनिटाईज किया गया।
भवतोष मंडल ने बताया दुलालजोत उपस्वास्थ्य केंद्र, श्यामधनजोत उप स्वास्थ्य केंद्र, बतासी बाजार, बतासी राशन दुकान, बतासी सेंट्रल बैंक, बतासी ग्रामीण अस्पताल, बतासी उपस्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकान, रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत कार्यालय, राशन दुकान के अलावे अधिकारी हाटखोला से अधिकारी बस स्टैंड, अधिकारी रेलवे स्टेशन में भी सेनिटाईज किया गया।
श्री मंडल ने बताया कोरोना वायरस को लेकर रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत काफी गंभीर है। मद्देनजर विभिन्न स्थानों की साफ सफाई भी की जा रही है। साथ ही लॉकडाउन को पालन करने के लिए जागरूकता भी किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर लाउडस्पीकर से लोगों को घर में रहने का अपील किया जा रहा है।