नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां शत-प्रतिशत इथेनॉल फ्यूल से चलने वाली टोयोटा इनोवा कार लॉन्च की। ये कार दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप है। इस कार को बीएस-6 (स्टेज II) के नॉर्म्स के मुताबिक डेवलप किया गया है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस कार को भारत में डेवलप किया है। ये नई इनोवा कार 60 फीसदी इलेक्ट्रिफाइड एनर्जी से और 40 फीसदी बायो इथेनॉल से चलेगी। इससे इथेनॉल की प्रभावी कीमत की लागत भी कम हो जाएगी। यह अपनी तरह की दुनिया की पहली कार है, जिसमें ओल्ड स्टार्ट सिस्टम लगाया गया है। इस कार का इंजन माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में भी आसानी से वर्क कर सकता है।
गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि वैकल्पिक ईंधन और वायु प्रदूषण के रोकथाम की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंन्द्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इथेनॉल की कीमत करीब 60 रुपये प्रति लीटर है, जो पेट्रोल की तुलना में ज्यादा किफायती है।
उल्लेखनीय कि इथेनॉल गन्ने से चीनी उत्पादन की प्रक्रिया के दौरान निकलने वाला एक बाई-प्रोडक्ट है। ये पेट्रोल की तुलना में किफायती और पेट्रोल का एक बेहतर विकल्प है। इसे कच्चे तेल के मुकाबले घरेलू स्तर पर फसलों से उत्पादित किया जा सकता है। ये कार 15 से 20 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
साभार -हिस