अमर राय, खोरीबारी. लाकडाऊन के दौरान पानीघाटा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के गांवों के जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं साक-सब्जी का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में पानीघाटा पुलिस के द्वारा पुतुन्ग टीई और चेन्गा बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं सब्जी का वितरण किया गया.
पानीघाटा थाना के ओसी तपन दास ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुतुन्ग टी.ई और चेन्गा बस्ती के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं शाक-सब्जी का वितरण किया गया. इस दौरान पानीघाटा थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
इधर, नक्सलबाड़ी के समाजसेवी सह व्यवसायी छोटका घोष के द्वारा लाकडाऊन के दौरान प्रखंड के कई जगहों पर जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण किया गया. इसके साथ ही नक्सलबाड़ी प्रखंड के कई इलाको में खाद्य सामग्री के साथ अब बीमार लोगों को दवाई भी मुहैया करवा रहे है. समाजसेवी छोटका घोष ने कहा कि बहुत ऐसे लोग है जो की बीमार है और लाकडाऊन के दौरान वे लोग अपनी दवाई लाने नहीं जा सकते हैं एवं उनके सामने आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. इसको ध्यान में रखते हुए बीमार लोगों को दवाई लाकर दिया जा रहा है. इस दौरान समाजसेवी सुशांत बारोई के साथ अन्य उपस्थित थे.