नई दिल्ली, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त ब्रेकफास्ट योजना को विस्तार दिया है। इस दौरान स्टालिन ने स्कूल के बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ बैठकर खाना भी खाया। इस मौके पर उनके साथ उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन भी थे। बच्चों के साथ खाना खाते वक्त स्टालिन ने बच्चों से बातचीत भी की और उनसे उनकी पसंद जानी। उन्होंने बच्चों को अपना परिचय भी दिया।
इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ पोषक आहार भी उपलब्ध कराना है। इस योजना से राज्य के 15.75 लाख बच्चों को निशुल्क भोजन मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के पहले चरण में कक्षा एक से पांच तक के 1.14 लाख सरकारी प्राथमिक स्कूली छात्रों को सभी कार्यदिवस पर नाश्ता दिया जा रहा था। योजना के विस्तार के बाद तमिलनाडु के सभी 31,008 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नाश्ता योजना शुरू की गई है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
