कोलकाता, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की ओर से भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में देरी की वजह से यह फैसला लिया है। इसके लिए ममता ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे स्त्री विरोधी सरकार बताया है।
ममता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया है। यह पूरे देश के लिए बेहद शर्मिंदगी की बात है। केंद्र की भाजपा सरकार हमारी बहनों को स्त्रीद्वेष और असभ्य पुरुषवाद से परेशान करती रही हैं। भारत को उन लोगों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और उन्हें दंडित करना चाहिए जिनमें कोई नैतिक संवेदना नहीं बची है और जो राष्ट्र की लड़ाकू बेटियों की गरिमा के लिए खड़े नहीं हो सकते हैं। हिसाब-किताब का दिन अब ज्यादा दूर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएफआई की सदस्यता निर्धारित 45 दिन में चुनाव ना करवा पाने की वजह से रद्द हुई। डब्ल्यूएफआई के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, मगर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी। इससे पहले यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, मगर काफी समय बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो पाए। ऐसे में वर्ल्ड रेसलिंग ने एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती की सदस्यता रद्द कर दी।
साभार -हिस