Home / National / कोरोना से निबटने में पार्टी के सहयोग अभियान की नड्डा ने की समीक्षा

कोरोना से निबटने में पार्टी के सहयोग अभियान की नड्डा ने की समीक्षा

  • कहा-जब तक हम कोरोना को हरा न लें, तब तक हमें चैन से नहीं बैठना है

  • मास्क के उपयोग को जन-अभियान बनाने पर दिया जोर

  • ‘पीएम केयर्स फंड’ में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील

  • मोदी के पांच अप्रैल के अभियान को सफल बनाने का आह्वान

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के भाजपा अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों, महामंत्रियों, पार्टी के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना से निबटने में पार्टी के सहयोग अभियान की समीक्षा की. इसमें पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित थे. नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तन-मन-धन से जरूरतमंद लोगों की सेवा में जी-जान से जुटे हैं. कोरोना से लड़ाई में उनका धैर्य, संयम, परिश्रम और जीवट ही हमारी ताकत है. जब तक हम कोरोना को हरा न लें, तब तक हमें चैन से नहीं बैठना है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के अनुसार हम सभी को इसमें योगदान देते हुए कोरोना के अंधकार के खिलाफ अपने साहस और एकजुटता रूपी प्रकाश को प्रदर्शित करने के लिए हमें कल 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद कर नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलानी है. भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें मास्क के उपयोग को जन-अभियान बनाना है. स्वच्छता के संस्कार को बढ़ावा देना है. हम प्रत्येक दिन देश के पांच करोड़ जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं, लेकिन हमें कोरोना से बचाव के हर पहलुओं को लेकर भी जनता में जागृति फैलानी है.

नड्डा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को और मजबूती देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राज्यों को 17,287 करोड़ रुपये जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा खतरा प्रबंधन फंड (एसडीआरएमएफ) से 11,092 करोड़ रुपये राज्यों को देने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने भी 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के तहत 6,195 करोड़ रुपये जारी की है जो काफी सराहनीय है. नड्डा ने कहा कि देश में कोरोना से लड़ने के लिए 1.52 लाख बेड्स, 4,307 अस्पताल, 33,000 आईसीयू बेड्स और 16,000 वेंटिलेटर तैयार हैं. रोज 10,000 पर्सनल प्रोटेक्शन किट तैयार हो रही है. पर्याप्त और फास्ट टेस्टिंग भी हो रही है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब को ‘पीएम केयर्स फंड’ में बढ़-चढ़ कर सहयोग करना है, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मोदी सरकार ने जन-धन खाता धारक 20 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में राहत पैकेज की पहली किस्त ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आरोग्य सेतु नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया है. यह लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण पकड़ने के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करेगा. हमें इसे अपने-अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समस्त देशवासियों ने जिस तरह एकजुट होकर कोरोना को हराने की लड़ाई अब तक लड़ी है, वह अद्भुत और सराहनीय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविद-19 के विशेष प्रतिनिधि डेविड नबैरो ने भी इस दिशा में भारत की प्रशंसा करते हुए कहा है कि कोरोना को लेकर विश्व के अन्य देशों ने जहां लापरवाही बरती, वहीं भारत ने कड़े उठाए हैं और भारत इस मामले में अन्य देशों से काफी आगे है.

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *