Home / National / भारतीय जहाज सुनयना दक्षिण अफ्रीका के डरबन बंदरगाह पहुंचा, होगी पेशेवर बातचीत

भारतीय जहाज सुनयना दक्षिण अफ्रीका के डरबन बंदरगाह पहुंचा, होगी पेशेवर बातचीत

  •  दोनों देशों के बीच 30 साल की राजनयिक साझेदारी का मनेगा जश्न

नई दिल्ली, भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सुनयना दक्षिण अफ्रीका के डरबन बंदरगाह में पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीकी नौसेना के जहाज एसएएस किंग सेखुखुने I ने डरबन में भारतीय जहाज का स्वागत किया। समुद्र में खुशियों के आदान-प्रदान के बाद जहाज को डरबन बंदरगाह में प्रवेश कराया गया।
जहाज का स्वागत नेवल बेस डरबन के कार्यवाहक फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग कमांडर केनेथ सिंह और एचसीआई प्रिटोरिया के अधिकारियों ने किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 साल की राजनयिक साझेदारी का जश्न मनाने के अलावा इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी नौसेनाओं के बीच अंतर संचालनीय, संयुक्तता और आपसी सहयोग को बढ़ाना है।

पोर्ट कॉल के दौरान दोनों नौसेनाएं पेशेवर बातचीत, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान और क्रॉस डेक यात्राओं के माध्यम से सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुभवों को साझा करेंगी। इसके अलावा वरिष्ठ सैन्य और नागरिक गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ सामाजिक बातचीत की भी योजना बनाई गई है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

Baba flees, blames goons for stampede

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *