-
कहा-पत्रकारों को बीमा दे राज्य सरकार
लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
दक्षिण दिनाजपुर जिला के बालुरघाट छह नंबर लोकसभा के भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने आज कोरोना महामारी के खिलाफ दिन-रात लोगों तक सही खबर पहुंचाने का काम करने वाले पत्रकारों को जरुरी चीजें मुहया करवाने के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिलाधिकारी निखिल निर्मल को पांच लाख रूपये का चेक दिया है.
उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जिले के जितने भी मीडियाकर्मी हैं, सभी को उनके अपने बचाव के लिए सारे इंतजाम किये जाएं, ताकि वे अपने काम भी और बेहतर तरीके से कर सकें और उनका जीवन भी सुरक्षित रहे. बातचीत में उन्होंने बताया कि इस संकट के समय में देश में लाकडाउन चल रहा है. ऐसे समय बैंकर, डाक्टर पुलिस वाले जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसी तरह लोगों के पास सही खबर देने का काम मीडियाकर्मी कर रहे हैं. इन जीवन भी जोखिमभरा है. उनके लिए मैंने आज जिलाधिकारी पांच लाख रूपये दिया है और मेरी अपील है राज्य सरकार से की जो पंजीकृत पत्रकार हैं, उन्हें एक कालीन बीमा दिया जाये, ताकि वो किसी हद तक सुरक्षित रहें.