गांधीनगर/अहमदाबाद, जी 20 एम्पावर शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई ऐतिहासिक पहल की। जिसकी वजह से महिलाओं के लिए विकास के नए अवसर पैदा हुए हैं। महिलाओं के नेतृत्व में विकास विषयक शिखर सम्मेलन राष्ट्र के समग्र विकास में महिलाओं की भागीदारी को और व्यापक बनाने में मदद करेगा।
मंगलवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में जी 20 एम्पावर शिखर सम्मेलन शुरू हुआ। 01 और 02 अगस्त को आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। इस मौके पर जी20 एम्पावर कम्युनिकेशन और टेक इक्विटी डिजिटल इंक्लूजन प्लेटफॉर्म सहित पहल लॉन्च की गई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री महेंद्र मुंजपारा, जी20 देशों के प्रतिनिधि, महिला सशक्तिकरण से जुड़े वैश्विक विशेषज्ञ, नीति निर्माता और हितधारकों की उपस्थिति रही।
साभार -हिस