Home / National / विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार, पूछा- बंगाल की बर्बरता देखने भी टीम आएगी क्या?
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार, पूछा- बंगाल की बर्बरता देखने भी टीम आएगी क्या?

कोलकाता,हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर के हालात का जायजा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन की टीम शनिवार को वहीं पहुंची है। इधर इसी दिन कोलकाता पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

दमदम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल से ही मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन तब किसी ने इस समस्या को समझने की कोशिश नहीं की। अब केवल राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता और चुनावी हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि ममता बनर्जी और सोनिया गांधी की टीम बंगाल के हालात का भी जायजा लेगी क्या? ममता बनर्जी अपने ही गठबंधन में मौजूद साथियों को बंगाल का हालात दिखाने के लिए बुलाएंगी?
मीडिया से मुखातिब अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव की हिंसा में 57 लोगों की हत्या हो चुकी है। ममता बनर्जी के निर्देश पर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं। बंगाल में कानून व्यवस्था रसातल में है। राजनीतिक लाभ के लिए आठ से नौ साल से अपराधियों का संरक्षण ममता बनर्जी कर रही हैं। इस बार बंगाल के लोगों ने इसका जवाब वोट के जरिए दिया है। भाजपा की सीटें करीब दोगुनी बढ़ी हैं। जो यह बता रहा है कि ममता का अंत धीरे-धीरे करीब आ रहा है।

ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव में हिंसा की बात स्वीकार की है लेकिन इसके लिए उन्होंने विपक्षी भाजपा, माकपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दावा किया है कि सबसे अधिक तृणमूल के लोग ही मारे गए हैं। इसे लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह (ममता) राज्य की मुख्यमंत्री हैं और अपनी प्रशासनिक विफलता छिपाने के लिए इस तरह की बातें कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की टीम मणिपुर जा रही है लेकिन क्या ममता बनर्जी इन्हीं सांसदों की टीम को पश्चिम बंगाल का हालात दिखाने के लिए भी आमंत्रित करेंगी।

जो टीम मणिपुर गई है उसमें कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल सांसद सुष्मिता देव व अन्य शामिल हैं। उन्होंने अधीर चौधरी पर भी हमला बोला और पूछा कि क्या चौधरी पश्चिम बंगाल के हालात को दिखाने के लिए भी विपक्षी सांसदों को यहां बुला कर लाएंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

मनमोहन सिंह Vs नरेन्द्र मोदी: देश के दो प्रधानमंत्रियों के निर्णय और नेतृत्व की तुलना

नई दिल्ली ,वर्ष 2025 दस्तक देने वाला है और हर बार की तरह आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *