कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में फिलहाल प्रेसिडेंसी जेल की न्यायिक हिरासत में मौजूद कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र की पैरोल खत्म हो गई है। पत्नी के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए उन्हें प्रेसिडेंसी जेल प्रबंधन की ओर से 15 दिनों की पैरोल दी गई थी।
सोमवार को यह समय सीमा खत्म होने पर वह जेल पहुंचे और समर्पण किया। जेल की हिरासत में पहुंचने के कुछ ही देर के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद जेल के चिकित्सकों ने उनकी जांच की और उनकी अनुशंसा पर काकू को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की संस्था के लिए काम करने वाले कालीघाट वाले काकू पर आरोप है कि ना केवल शिक्षक बल्कि राज्य में कई तरह की सरकारी नियुक्तियों के एवज में राज्य भर में हुए अरबों रुपये की वसूली उन तक पहुंचाई गई। जहां से सत्ता के अन्य प्रभावशाली लोगों तक पहुंचाया गया। इसी मामले में काकू को केंद्रीय एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार किया है।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस