नई दिल्ली. लाकडाउन को जारी रखने की सलाह जहां विशेषज्ञों ने सरकार को दी है, वहीं केंद्र सरकार ने इसे जरूरी नहीं माना है। सरकार ने साफ किया है कि मियाद नहीं बढ़ेगी। सरकार ने साफ किया है कि मियाद नहीं बढ़ेगी। कैबिनेट सेक्रेट्री राजीव गौवा ने मीडिया से कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि केंद्र सरकार लाकडाउन की मियाद बढ़ा सकती है, लेकिन सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने ऐसी खबरों पर हैरानी जतायी। यानी केंद्लर सरकार की मानें तो 14 अप्रैल लाकडाउन की आखिरी मियाद होगी। इसकी मियाद आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संकेत दिया था कि अभी कई दिन धैर्य दिखाना है। लाकडाउन से होने वाली परेशानियों के लिए उन्होंने देश की जनता से माफी भी मांगी थी। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई।
विशेषज्ञों की सलाह है कि 31 मई तक अगर मियाद बढ़ा दी गई तो भारत माममूली नुकसान के साथ अपने को बचा पाने में कामयाब हो जाएगा। ये विशेषज्ञ लाकडाउन के दूसरे दौर की सालाह दे रहे हैं। तीन तरह की इनकी राय आई है। पहला यह कि अभी चल रहे लाकडाउन की मियाद 31 मई तक बढ़ा दी जाए। दूसरी राय यह है कि एक-दो दिन की ढील के बाद इसे और 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाए। ऐसा बताते समय विशेषज्ञों का मानना है कि इससे संक्रमण का खतरा टलेगा और जान-माल का नुकसान भी मामूली होगा।
साभार-सार्थक समय
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
