कोलकाता। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के 17 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित रात्रि भोज में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचने की संभावना कम ही है। इस रात्रिभोज में देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं।
बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन करके ममता बनर्जी को रात्रिभोज में आने को कहा है। मगर ममता ने यह कहते हुए असमर्थता जताई है कि उनके पैर में चोट है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एसएसकेएम अस्पताल में उनके घुटने का छोटा ऑपरेशन हुआ है। वैसे भी इस समय कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में छत्तीस का आंकड़ा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद तो दोनों दलों में दूरियां और बढ़ गई हैं।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
