इण्डो एशियन टाइम्स,इंफाल,
हिंसा प्रभावित मणिपुर में रविवार को इंफाल पश्चिम जिले में 13 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। यह निर्णय जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति में हुई काफी सुधार के मद्देनजर लिया गया है।
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू में ढील दी गई है, जहां, हिंसा हुई थी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एन जॉनसन मिटेई ने जारी अधिसूचना में कहा है कि तीन मई को राज्य में झड़प होने के बाद लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।
अधिसूचना में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम जिले के सभी क्षेत्रों के लिए 2 जुलाई (रविवार) से शाम 06 बजे तक आम जनता की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है, क्योंकि जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील इसलिए दी गई है, ताकि लोग दवाओं, दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं सहित आवश्यक वस्तुओं को खरीद सकें।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times