Home / National / रक्षा मंत्री ने कोच्चि में समेकित सिम्युलेटर परिसर ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री ने कोच्चि में समेकित सिम्युलेटर परिसर ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया

  • भारतीय नौसेना कर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने में मदद मिलेगी

  • इन सिम्युलेटरों से मित्र देशों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा


नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के बाद कोच्चि के दक्षिणी नौसेना कमान में समेकित सिम्युलेटर परिसर (आईएससी) ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया। इससे भारतीय नौसेना कार्मिकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही इन सिम्युलेटरों का उपयोग मित्र देशों के कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए भी किया जाएगा।
आईएनएस विक्रांत के डेक पर सुंदर, नीले आकाश और शांत हवा की पृष्ठभूमि में प्राचीन भारतीय योग का उत्सव मनाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सुबह नौसेनाध्यक्ष और नौसेना कर्मियों के साथ योग किया। विशेष योग प्रशिक्षकों ने फिजिकल फिटनेस, मानसिक शांति तथा आध्यात्मिक आरोग्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न आसनों और श्वास अभ्यासों को करने में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। योगाभ्यास सत्रों के बाद रक्षा मंत्री ने योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया और प्रतिभागियों से बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने दक्षिणी नौसेना कमान में समेकित सिम्युलेटर परिसर (आईएससी) ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया। राजनाथ सिंह ने इन सिम्युलेटरों के विकास में शामिल कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी परस्पर बातचीत की। रक्षा मंत्री ने मल्टी स्टेशन हैंडलिंग सिम्युलेटर, एयर डायरेक्शन और हेलीकॉप्टर नियंत्रण सिम्युलेटर तथा एस्ट्रो नेविगेशन डोम का अवलोकन किया। नई दिल्ली स्थित एआरआई प्रा.लि. ने बनाकर शिप हैंडलिंग सिम्युलेटर का 18 देशों में निर्यात किया है। इंफोविजन टेक्नोलॉजीज प्रा.लि. में बनाया गया एस्ट्रो नेविगेशन डोम भारतीय नौसेना में अपनी तरह का पहला डोम है।
डीआरडीओ प्रयोगशाला के इंस्टीच्यूट फ़ॉर सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस में विकसित एयर डायरेक्शन और हेलीकॉप्टर नियंत्रण सिम्युलेटर प्रशिक्षुओं को वास्तविक समय प्रचालनगत वातावरण परिदृश्य उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। प्रौद्योगिकी के मामले में उन्नत ये सिमुलेटर ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का संकेत हैं, जिनसे राष्ट्र के लिए बड़ी निर्यात क्षमता की संभावना है। स्वदेशी तरीके से विकसित कुछ अन्य सिम्युलेटरों में कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम और मैरीटाइम डोमेन लैब शामिल हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने जताया लोगों का आभार, कहा- यह विकास और सुशासन की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निर्णायक नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *