Home / National / रेल हादसे में 500 से अधिक मौतें, राहत में जुटे लोगों का दावा, 233 की पुष्टि

रेल हादसे में 500 से अधिक मौतें, राहत में जुटे लोगों का दावा, 233 की पुष्टि

  • 900 से अधिक यात्री घायल

 

हेमन्त कुमार तिवारी, गोविंद राठी, बालेश्वर।

ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या पांच सौ से अधिक हो सकती है। हालांकि आधाकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 233 बताई गई है। स्थानीय लोगों ने मीडिया पर गलत संख्या बताने और प्रशासन पर मृतकों की संख्या को छुपाने का आरोप लगाया है।

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात दो बजे तक पांच सौ से अधिक शव निकाले गए थे, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ 233 संख्या बताई है। इस हादसे के बाद मौतों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और मुख्यमंत्री समेत विभिन्न मंत्रियों ने शोक जताया है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 233 लोगों की जान चली गई है, जबकि करीब 900 लोग घायल हुए हैं।

रेल हादसे की जांच के बाद दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे से बाहर निकलते रेलमंत्री अश्विन वैष्णव।

रेलमंत्री ने कहा कि यह एक दुखद दुर्घटना है। हमारी प्रार्थना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां ​​बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। विभिन्न हिस्सों से पूरी लामबंदी की गई है ताकि बचाव में अधिकतम प्रयास किया जा सके। केंद्रीय रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि कटक, भुवनेश्वर या कोलकाता में ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

भारतीय रेलवे ने पहले ही मुआवजे की घोषणा कर दी है और जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। रेलवे आयुक्त को भी एक स्वतंत्र जांच करने के लिए कहा गया है। मुख्य उद्देश्य तकनीकी सहित दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाना है।

वैष्णव के मुताबिक, रेलवे का पूरा फोकस जरूरी बचाव अभियान चलाने और घायलों के उचित इलाज पर है। जिला प्रशासन से आवश्यक मंजूरी मिलते ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि जांच पूरी होने तक हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि यह तोड़फोड़ थी या इस ट्रेन दुर्घटना के पीछे कोई अन्य कारण था।

नवीन पटनायक भी मौके पर पहुंचे

हादसे के बाद बचाव और राहत अभियान का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी खुद घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य अधिकारियों से बातचीत की और राहत अभियान का जायजा लिया।

राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में मृतकों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये तथा आंशिक तौर पर घायलों के लिए 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है।

 

38 casualties and more than 300 injured  – SOUTH EASTERN RAILWAY

As per South eastern railaway, Train no. 12841 Shalimar-Chennai Coromandal Express and Train no. 12864 Sir M Visvesvaraya-Howrah Superfast Express got derailed near Bahanaga Bazar Railway station at around 18.55 Hrs on 02.06.2023. Accident Relief trains with medical equipments and doctors have also rushed to the site from Kharagpur and Bhadrak. As of now, 38 casualties and more than 300 injured passengers are reported. The injured passengers are being admitted to nearby Hospitals and Health Units.
The Prime Minister has announced that an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the train mishap. The injured would be given Rs. 50,000. The Railway Minister has announced that Ex-gratia compensation to the victims of the accident will be Rs. 10 Lakh in case of death, Rs. 2 Lakh for grievous injuries and Rs. 50,000 for minor injuries.

रेल हादसे पर रेलवे की ओर से अब तक जारी बुलेटिन, कई ट्रेन सेवाएं रद्द

Share this news

About desk

Check Also

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षतिः सोनिया गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *