Home / National / गहलोत का पायलट पर निशाना, बोले- कांग्रेस में फार्मूला जैसा कुछ नहीं, कुछ लोग खबरें बनवाते हैं
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

गहलोत का पायलट पर निशाना, बोले- कांग्रेस में फार्मूला जैसा कुछ नहीं, कुछ लोग खबरें बनवाते हैं

नई दिल्ली/जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर एक बार फिर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत संगठन है और अभी तक ऐसी स्थिति नहीं आई है कि आप किसी को मनाने के लिए ऑफर करो कि आप कौन सा पद स्वीकार करोगे। ऐसा आज तक नहीं हुआ है, ना कभी होगा, ना किसी कार्यकर्ता अथवा नेता की इतनी हिम्मत है कि वह कहे कि मैं यह नहीं, वह पद लूंगा। यह सब स्टोरी अखबारों में चलती रहती हैं या फिर कुछ लोग चलाते रहते हैं या कुछ लोग स्टोरी बनवाते रहते होंगे। गहलोत नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विधानसभा चुनावों से पूर्व सचिन पायलट की नाराजगी शांत करने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा कोई फार्मूला तय किए जाने से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि मैंने कांग्रेस में पूरी जिंदगी में कभी इन फार्मूलों के बारे में नहीं सुना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसा रिवाज नहीं है कि कोई भी नेता मांगे कि वह पद मुझे मिल जाए या हाईकमान ऑफर करे कि आप कौन सा पद लेंगे। ये सब मीडिया वाले प्रचार करते हैं, स्टोरी बनाते रहते हैं या लोग बनवाते रहते होंगे। उसमें कोई दम नहीं होता है। कांग्रेस हाईकमान आज भी मजबूत है।
बैठक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली आना जाना लगा रहता है और रहेगा भी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परसों 31 मई को अजमेर आ रहे हैं। चुनाव का बिगुल एक तरीके से बज चुका है तो यह आने जाने का सिलसिला लगा रहेगा। उन्होंने दावा किया कि हमारे महंगाई राहत शिविरों से प्रधानमंत्री और उनके तमाम पार्टी के नेता घबरा गए हैं। प्रधानमंत्री को यह ब्रीफ किया गया है कि आप लगातार आओ। मैंने सुना है कि वह हर जिले में आ रहे हैं। मोदी जी राजस्थान को इतना महत्व दे रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान का जनादेश हमें सरकार चलाने, विकास करने के लिए, जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने और गुड गवर्नेंस देने के लिए मिला है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमने प्रदेश में बहुत शानदार तरीके से काम किया है, बहुत शानदार तरीके से गवर्नेंस दी है और बहुत शानदार तरीके से हमने सरकार चलाई है। गहलोत ने कहा कि मैंने जो पांच बजट पेश किए हैं, एक में भी टैक्स नहीं लगाया है। इतनी बड़ी राहत हमने लोगों को दी है, लोग बहुत खुश हैं। इससे घबराकर प्रधानमंत्री जी बार-बार राजस्थान आ रहे हैं। हम चुनाव केवल अपनी योजनाओं पर लड़ेंगे। मुझे यकीन है कि यह चुनाव पार्लियामेंट का नहीं, राजस्थान सरकार का चुनाव है और इन चुनाव में विधानसभा के हिसाब से ही लोगों की सोच रहेगी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

आरपीआई (अठावले) ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को उतारा

नई दिल्ली। रामदास अठाले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *