-
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कहीं कहीं गर्जन के साथ ओले भी गिरेंगे
देहरादून उत्तराखंड के मौसम का मिजाज अब और बिगड़ गया है। राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ कई जनपदों के अनेक स्थानों पर हल्की से हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है। विभाग की ओर से आज जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि 60-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने पांच दिनी पूर्वानुमान में दो जून तक की भविष्यवाणी की है। इन पदों पांचों दिनों में पूरे प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा जनपदों के अनेक स्थानों पर हल्की से हल्की वर्षा की संभावना जताई है। शेष जनपदों में हल्की और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार को जारी चेतावनी में कहा है कि 60-80 किलोमीटर घंटा तक झक्कड़ चलने की संभावना है जो 31 मई तक जारी रहेगी जबकि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि ओलावृष्टि वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। कच्चे और असुरक्षित मकानों को भी नुकसान हो सकता है। दो जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश होगी जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। यही स्थिति अगले दो दिन तक बनी रहेगी।
साभार -हिस