
अयोध्या। सनबीम स्कूल की छात्रा की हत्या का मामले में छात्रा की बाबा की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया व स्पोर्ट टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ गैंगरेप, साजिश, साक्ष्य मिटाना, पाकसो व हत्या का मुकदमा कैंट थाने में दर्ज हुआ। सनबीम स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत हुई थी। सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा कि प्रधानाचार्य ने परिजनों व मीडिया को गुमराह किया था तथा कहा था कि झूले से गिरकर मौत हुई थी। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जिस जगह पर गिरी छात्रा खून के भी निशान मिटाए गए थे, की छानबीन में जुटी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
