रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोल स्कैम की जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी रानू साहू और विधायक देवेंद्र यादव सहित कई कारोबारियों की 51.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने मंगलवार को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में कोल लेवी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेवराय, आईएएस रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, रायपुर में चेंबर पदाधिकारी भरत बजाज के भाई रवि बजाज, आरपी सिंह और रामगोपाल अग्रवाल की 90 प्रापर्टी को कुर्क किया गया है। ईडी के मुताबिक जब्त की गयी संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, गहने सहित 51.40 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।उल्लेखनीय है कि इस मामले में ईडी अब तक 221.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
साभार -हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …