-
खिलंजिया जनसंजाति मंच ने आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जिला बंद का आह्वान
इंफाल (असम), मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के संरक्षित और सुरक्षित वनों और आर्द्रभूमि क्षेत्रों के सर्वेक्षण को लेकर राज्य में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। गुरुवार रात गुस्साएं लोगों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ओपन जिम में तोड़फोड़ की और आंशिक रूप से आग लगा दी। इन खेल उपकरणों का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को करना था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए बड़ी जनसभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है और इलाके में मोबाइल व इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, गुरुवार रात को भीड़ ने संरक्षित, सुरक्षित वनों और आर्द्रभूमि जैसे क्षेत्रों के भाजपा सरकार के सर्वेक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के आज होने वाले कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी।
भाजपा सरकार के आरक्षण और सुरक्षित वन क्षेत्रों और आद्रभूमि जैसे इलाकों नाप-जोख पर आपत्ति जताते हुए खिलंजिया जनसंजाति मंच ने शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जिला बंद का आह्वान किया है। मंच ने मांग की है कि किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों के संरक्षित वन क्षेत्रों को खाली करने के लिए चल रहे निष्कासन अभियान के विरुद्ध सरकार को बार-बार ज्ञापन दिया गया है। फिर भी सरकार ने लोगों की दुर्दशा के समाधान के लिए इच्छा या ईमानदारी का कोई संकेत नहीं दिखाया है।
इसी बीच चुराचंदपुर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त एस थिएनलालजॉय गंगट ने एक आदेश जारी कहा कि जिले में शांति भंग, सार्वजनिक शांति में व्यवधान और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरा वाली पुलिस रिपोर्ट के बाद बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश में जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के लिए खिलोंजिया ट्राइबल लीडर्स फोरम द्वारा बुलाए गए पूर्ण बंद और सोशल मीडिया और नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से लोगों को जुटाने की संभावना का उल्लेख किया गया है।
साभार -हिस