Home / National / इफको नैनो डीएपी लिक्विड फर्टिलाइजर का शुभारंभ करेंगे शाह
amit shah

इफको नैनो डीएपी लिक्विड फर्टिलाइजर का शुभारंभ करेंगे शाह

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को इफको नैनो डीएपी लिक्विड फर्टिलाइजर का शुभारंभ करेंगे। शाह कल नई दिल्ली के इफको सदन में अपराह्न 2:30 पर इसका शुभारंभ करेंगे। यह सूचना केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को दी है।

उल्लेखनीय है कि इफको, नैनो यूरिया (तरल) पहले ही लांच कर चुकी अब इफको, नैनो डीएपी (तरल) को भी लांच करने जा रही है। इफको का कहना है कि संस्थान की ओर से तैयार किए गए दो नैनो उर्वरक, इफको नैनो यूरिया (तरल) और इफको नैनो डीएपी (तरल) का इस्तेमाल कर किसान अपने फसल की उपज और गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।
भारत सरकार ने नैनो डीएपी को इसी वर्ष मार्च महीने में मंजूरी दी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह निर्णय हमारे किसान भाइयों एवं बहनों के जीवन को और आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

50 किलो की एक डीएपी की बोरी पर लगभग 4000 रुपये की लागत आती है। जिसे किसानों को सरकार 1,350 रुपये में उपलब्ध कराती है। इसी 50 किलों वाली बोरी को इफको 500 एमएल की बोतल नैनो डीएपी लिक्विड फर्टिलाइजर के तौर पर उपलब्ध करवाने जा रही है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन

नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *