अमृतसर, अमृतसर एयरपोर्ट पर गुरुवार को वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के प्रमुख एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरनदीप कौर को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि किरनदीप कौर विदेश जाने की तैयारी में थी और उसे एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं एजेंसियों द्वारा रोका गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गत 18 मार्च से अमृतपाल सिंह के विरुद्ध पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम के बाद लगातार वह फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पंजाब पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खास एवं बेहद नजदीकी पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
