नई दिल्ली, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने का वादा भूल गई है। इस सरकार को किसानों के हितों की चिंता नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आज पूरे देश में खेती और किसान संकट में हैं। मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाया था। वह अब भूल चुके हैं । हुड्डा ने कहा कि आज जीएसटी की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। कांग्रेस के समय फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड और ट्रैक्टर पार्ट्स पर कोई टैक्स नहीं लगता था। अब सब पर टैक्स देना पड़ता है।
हुड्डा ने कहा कि किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकर किसान कर्ज में जरूर डूबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से जुड़ी कई योजनाओं का बजट और उनमें मिलने वाली सब्सिडी को घटा दिया है। जिससे किसान परेशान हैं। किसान आंदोलन के समय मोदी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए लीगल गारंटी देने की बात कही थी, लेकिन आज भी किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
