-
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री हुए शामिल
नई दिल्ली, कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोरोना टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में डॉ. मनसुख मांडविया ने केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर 10 और 11 अप्रैल को राज्यों के सभी स्वास्थ्य सेवाओं में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाना चाहिए । इसके साथ कोरोना प्रबंधन के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पांच-गुना रणनीति नीति जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोरोना प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी। राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण, टीकाकरण बढ़ाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है।
बैठक में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया गया कि वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना के एक्सबीबी.1.5 वेरियंट के प्रसार पर निगरानी रख रहा है। इसके साथ छह अन्य वेरियंट को भी करीब से देख रहा है। बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि जहां ओमिक्रॉन और इसकी सब वेरियंट प्रमुख वेरियंट बनी हुई है, वहीं एक्सबीबी 1.16 के मामले फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च, में 35.8 प्रतिशत हो गया। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों में उछाल देखा गया। इस दौरान देश में छह हजार से अधिक मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई।
साभार -हिस