Home / National / मप्र : पाकिस्तान का दोस्त बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, करेंगे मानहानि का केस

मप्र : पाकिस्तान का दोस्त बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, करेंगे मानहानि का केस

भोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने का फैसला लिया है। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

दरअसल, मुरलीधर राव ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियों का दोस्त बताया था। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को अपने सिलसिलेवार ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुरलीधर राव को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझ पर जो आरोप लगाये हैं, आप को अदालत में जवाब देना होगा। फिर उन्होंने लिखा, मुरलीधरजी, क्या आप भोपाल भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना को जानते हैं? क्या आप सतना के बजरंग दल के अध्यक्ष बलराम सिंह को जानते हैं? नहीं जानते हैं तो यह खबर पढ़िए। ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर का लिंक शेयर किया है।
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि क्या आप बलराम सिंह के मित्र राजीव तिवारी को भी जानते हैं? इन सभी को व इनके 14 और साथियों को मप्र पुलिस की एटीएस ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा था, लेकिन आपके मामा जी शिवराज सिंह चौहान ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं चलाया? उन सभी देशद्रोहियों की जमानत कैसे होने दी? क्या आप मामाजी से पूछेंगे? आप में साहस है? आज वे सभी देशद्रोही जमानत पर हैं और पाकिस्तान से कमाए काले धन से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आपकी सेवा कर रहे हैं। अब आप बताएं कौन देशद्रोही है? वे, आप या मैं?

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो रिट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुरलीधर राव जी, यह वीडियो देखकर कृपया आपके साथ बैठे लोगों से तो पूछ लें कि ध्रुव सक्सेना कौन है? इस पर मामा शिवराज सिंह चौहान ने एनएसए क्यों नहीं लगाया? इसके मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया?’
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *