-
काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया स्वागत
वाराणसी, केन्द्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय के अगुआई में कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से कुछ देर बातचीत करने के बाद केन्द्रीय मंत्री चंदौली जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गये।
उल्लेखनीय है कि विश्वेश्वर टुडु केंद्र में आदिवासी मामलों के और जलशक्ति राज्य मंत्री हैं। विश्वेश्वर टुडु ओडिशा मयूरभंज से भाजपा सांसद हैं। कैबिनेट पुनर्गठन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टुडु को राज्य मंत्री बनाया था।
साभार -हिस