सिलीगुड़ी, सिलीगुड़ी में शनिवार से जी-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी सम्मेलन में शिरकत करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंच गए हैं। सिलीगुड़ी में जी. किशन रेड्डी का भाजपा विधायकों ने बागडोगरा हवाई अड्डे के बाहर भव्य स्वागत किया।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सिलीगुड़ी में जी-20 सम्मेलन की यह दूसरी बैठक है। सम्मेलन में 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद श्रीनगर और अंत में गोवा में बैठक होगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के कच्छ के बाद सिलीगुड़ी में दूसरा जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 151 प्रतिनिधियों का दल सिलीगुड़ी पहुंच गया है। तीन दिवसीय सम्मेलन में दल के सदस्य मकईबाड़ी चाय बागान और पर्वतीय इलाकों का दौरा भी करेंगे।
साभार -हिस