नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 02 अप्रैल को बिहार दौर पर जाएंगे। गृह मंत्रालय ने शनिवार को इसकी सूचना दी है। मंत्रालय के अनुसार शाह रविवार सुबह 11: 30 बजे बिहार के सासाराम और रोहतास में सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे शाह नवादा के हिसुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 : 30 बजे शाह पटना में एसएसबी के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि रामनवमी उत्सव के दौरान सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसक झड़प का मामला सामने आया था। हालांकि बिहार पुलिस का कहना है कि अभी हालात सामान्य है । मामले की जांच की जा रही है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
