पटना, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गरीब रथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लग गई। घटना के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12211 गरीब रथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी थी। इस दौरान एक्सप्रेस की बोगी संख्या जी-15 में आग लग गई। ट्रेन को अपराह्न तीन बजे आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होना था।
बताया जा रहा है कि गरीब रथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली थी तभी ट्रेन में पहले कप्लिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इसे तुरंत ही काटकर हटा दिया गया लेकिन तब तक आग का धुआं बोगी संख्या जी-15 के अंदर घुस गया था। हालांकि, उस दौरान बोगी में ज्यादा लोग नहीं थे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
