बेगूसराय, बिहार के बेगूसराय में हिन्दुस्थान समाचार की दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला के पहले दिन शनिवार को सम्पादक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कृषि पत्रकारिता आज कहीं खो सी गई है। आजकल लोग राजनीति और अपराध की खबरों को बहुत तवज्जो देने लगे हैं, जिससे समाज में भी विघटन हुआ है। वर्तमान समय में इन विषयों के साथ कृषि और मौसम विज्ञान की पत्रकारिता पर भी बल देने की जरूरत है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कृषि विज्ञान पर आधारित खबरों को लोग बड़े ही चाव से पढ़ते भी हैं और संस्मरण के रूप में अपने दिमाग में बैठा लेते हैं। आज जिस तरह की पत्रकारिता का प्रभाव बढ़ रहा है, उसमें संवाद समिति हिन्दुस्थान समाचार ने अपने आपको एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में स्थापित किया है, जिसका ध्येय वाक्य ही सत्य संवाद सेवा है।
उन्होंने शिवराम शंकर उपाख्य दादा साहेब आप्टे, बालेश्वर अग्रवाल, श्रीकांत शंकर जोशी, बापूराव लेले और हिन्दुस्थान समाचार के वर्तमान समूह सम्पादक राम बहादुर राय का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हीं विभूतियों के चलते एक छोटा सा पौधा आज वटवृक्ष के रूप में स्थापित हुआ है, जिसकी कीर्ति देश से लेकर विदेश में फैल गई है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि है और यह सुंदर संयोग है कि आज ही के दिन हिन्दुस्थान समाचार की इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की धरती बेगूसराय में हुआ है।
साभार- हिस