-
दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित 69 वर्षीय महिला की जान गई

नई दिल्ली- कोरोना वायरस से दिल्ली में एक और मरीज की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इसके साथ ही देश में कोरोमा से मृतकों की संख्या 2 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह महिला उस व्यक्ति की मां है जो जापान और जेनेवा से इटली होते हुए भारत आया था।
मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई थी। बताया जााता है कि जापान, इटली और जेनेवा से होते हुए दिल्ली पहुंचे कारोबारी से उसकी मां भी संक्रमित हुई थी। गुरुवार को एम्स से जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज को आरएमएल अस्पताल भर्ती कराया। जनकपुरी निवासी 46 वर्षीय मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि बीते बुधवार को हुई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
